कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
जगदलपुर, 8 सितंबर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ने शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में मंत्री केदार कश्यप के निवास का घेराव किया। यह कदम सर्किट हाउस मामले में कथित मारपीट और पीड़ित को न्याय न मिलने के विरोध में उठाया गया।
कांग्रेस की मांग
सुशील मौर्य ने कहा कि यह घटना निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री केदार कश्यप द्वारा यह पहला मामला नहीं है और पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस की मांग है कि पीड़ित को न्याय मिले और मंत्री केदार कश्यप अपना इस्तीफा दें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर न्याय नहीं मिला तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख नेता
घेराव कार्यक्रम में पूर्व विधायक रेखचंद जैन, नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, प्रभारी महामंत्री जाहिद हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय बिसाई, एनएसयूआई अध्यक्ष विशाल खंबारी समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।