जगदलपुर, 22 सितंबर (हि.स.) – राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के संयुक्त सचिव एस. राकेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जगदलपुर सर्किट हाउस में बस्तर जिले में हुई अतिवृष्टि से बाढ़ आपदा एवं राहत प्रबंधन कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में क्या हुआ
बैठक में कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिंहा, और जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन ने बस्तर जिले में हुई बाढ़ से उत्पन्न जन-क्षति, पूर्ण व आंशिक मकान क्षति, पशु क्षति, बाढ़ से प्रभावित पुल-पुलिया और सड़क क्षति, राहत सामग्री वितरण, स्वास्थ्य शिविरों की स्थिति और पीएचई द्वारा उपलब्ध करवाई गई पेयजल व्यवस्था से संबंधित जानकारी साझा की।
साथ ही, आपदा प्रबंधन द्वारा आवश्यक बजट और संसाधन के संबंध में भी चर्चा की गई।
अन्य उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर केंद्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रतिनिधि दल के सदस्य और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।
बैठक का उद्देश्य प्रभावित इलाकों में राहत और पुनर्वास कार्यों की प्रगति का आकलन करना और आवश्यक कदमों को सुनिश्चित करना था।