आरोग्य शिविरों में उमड़ी भीड़, रोगियों को मिली निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं
जयपुर। राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एवं जनस्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सोमवार को जयपुर जिले में आरोग्य शिविरों का व्यापक आयोजन किया गया। जिले के सभी जिला, उपजिला, सैटेलाइट अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी एवं उपस्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित इन शिविरों में बड़ी संख्या में मरीजों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।
सीएमएचओ प्रथम डॉ. रवि शेखावत एवं सीएमएचओ द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि आरोग्य शिविरों के दौरान 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान बीएमआई, ब्लड प्रेशर, शुगर एवं कॉमन कैंसर की जांच की गई। बीपी एवं शुगर जांच में पॉजिटिव पाए गए तथा फॉलोअप पर आने वाले मरीजों का नियमानुसार उपचार भी किया गया। सभी मरीजों का डेटा ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज किया गया।
टीबी, रक्तदान और कैंसर जांच पर विशेष फोकस
आरोग्य शिविरों में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत संभावित टीबी रोगियों की पहचान कर उन्हें उपचार से जोड़ा गया। इसके साथ ही कई केंद्रों पर रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं और स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को मिली विशेष सेवाएं
आरोग्य शिविरों के प्रभारी आरसीएचओ प्रथम डॉ. आशा मीणा एवं आरसीएचओ द्वितीय डॉ. प्रमिला मीणा ने बताया कि शिविरों में शिशुओं का नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का 12 सप्ताह से पूर्व पंजीकरण, प्रसव पूर्व चार अनिवार्य जांच, हिमोग्लोबिन और ब्लड प्रेशर की जांच की गई। इसके साथ ही महिलाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए परामर्श भी दिया गया।
जनस्वास्थ्य की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
आरोग्य शिविरों को लेकर आमजन में खासा उत्साह देखने को मिला। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इस तरह के शिविरों से समय रहते बीमारियों की पहचान संभव हो पाती है और आमजन को निःशुल्क व सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होती हैं।




