बच्चों में जागी स्वच्छता की भावना
जयपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। नगर निगम जयपुर हेरिटेज की आयुक्त डॉ. निधि पटेल के निर्देशानुसार आदर्श नगर जोन के वार्ड 84 सूर्य नगर कॉलोनी स्थित रुचिका बाल भारती पब्लिक स्कूल में सोमवार को “स्वच्छता की पाठशाला” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सफाई की जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। छात्रों को गीले-सूखे कचरे का वर्गीकरण, वेस्ट मैनेजमेंट, तथा खाद निर्माण की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
बच्चों ने लिया स्वच्छता का संकल्प
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अत्यंत उत्साह से भाग लिया और प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा विद्यालय व आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने की शपथ ली। बच्चों ने कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया को व्यवहारिक रूप से समझा।
विद्यालय और निगम का सहयोग
विद्यालय की प्रिंसिपल पूजा गौर और सेक्रेटरी रमेश शर्मा ने नगर निगम की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय आगे भी निगम के जन-जागरूकता अभियानों में सक्रिय सहयोग करेगा।
आयुक्त का संदेश
आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने बताया कि “स्वच्छता की पाठशाला” जैसे कार्यक्रमों से बच्चे स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर बन रहे हैं, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन के संवाहक साबित होंगे।
टीम का प्रदर्शन
कार्यक्रम का संचालन आदर्श नगर जोन की स्वच्छता टीम द्वारा किया गया। टीम ने छात्रों को कचरा पृथक्करण और खाद निर्माण का व्यवहारिक प्रदर्शन भी कराया।




