जयपुर, 7 अक्टूबर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टोंक टीम ने पंचायत समिति अलीगढ़, जिला टोंक के जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (जेटीए संविदाकर्मी) विक्रम कुमावत को पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायतकत्र्ता ने एसीबी को बताया कि उनके पिता के नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत वर्ष 2022-23 में खेत पर मेडबंदी, तालाब की पाल मिट्टी बालना, बागवानी और पशु आश्रय निर्माण कार्य स्वीकृत हुए थे। इनमें से कुछ कार्य पूरे हो चुके थे।
हालांकि, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट विक्रम कुमावत ने माप पुस्तिका (एम.बी.) भरने के एवज में 18,000 रुपये रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता द्वारा कम करने की अपील पर आरोपी ने 15,000 रुपये की रिश्वत मांग कर पैसे लेने के बाद परिवादी को काम करने की अनुमति दी।
टीएलओ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबर मल के नेतृत्व में एसीबी ने ट्रेप कार्रवाई की। कार्रवाई में विक्रम कुमावत को 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित ने रिश्वत में से 500 रुपये वापस कर दिए।
एसीबी ने बताया कि यह गिरफ्तारी पंचायत कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और भ्रष्टाचार रोकने के लिए की गई कार्रवाई का हिस्सा है।