जयपुर में लर्निंग और मोटिवेशन का महासम्मेलन
जयपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। जयपुर लर्निंग फेस्टिवल 2025 के नाम से इतिहास रचने जा रहा ज्ञान महाकुंभ 9 और 10 नवंबर को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। तैयारियाँ अब अंतिम चरण में हैं और इसे विश्व इतिहास का सबसे बड़ा लर्निंग एंड मोटिवेशनल फेस्ट बताया जा रहा है।
इस आयोजन में विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सौरभ जैन 30 घंटे तक बिना रुके, बिना पानी पिए, बिना बैठे और बिना ब्रेक लिए 100 से अधिक विषयों पर नॉन-स्टॉप स्पीच देंगे — जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।
उद्देश्य: “सीखेगा भारत, तभी तो आगे बढ़ेगा भारत”
कार्यक्रम के चीफ डायरेक्टर प्रमोद जैन पहाड़िया ने बताया कि इस फेस्ट का मुख्य उद्देश्य युवाओं, प्रोफेशनल्स, महिलाओं और उद्यमियों को सेल्फ डिस्कवरी, माइंडसेट मास्टरी, अपस्किलिंग और अनस्टॉपेबल ग्रोथ की दिशा में प्रेरित करना है।
व्यापक तैयारियाँ और उत्साह
प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधीर जैन गोधा ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए 250 से अधिक विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है। होटल ग्रैंड सफारी में आयोजित समीक्षा बैठक में जयपुर शहर की 150 से अधिक प्रतिष्ठित हस्तियाँ मौजूद रहीं। वहीं, कार्यक्रम की वेबसाइट भी लॉन्च की गई है ताकि इच्छुक लोग आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकें।
सीटें तेजी से हो रहीं बुक
कार्यक्रम डायरेक्टर दिनेश जैन बज ने बताया कि 50% से अधिक सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं और शेष सीटों की ऑनलाइन तथा ऑफलाइन बुकिंग जारी है।




