जयपुर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जैसलमेर बस दुर्घटना के बाद राजस्थान सरकार ने पांच सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित की है। समिति की अध्यक्षता अपर परिवहन आयुक्त (प्रशासन) एवं संयुक्त शासन सचिव ओ. पी. बुनकर करेंगे। इसमें परिवहन विभाग और राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों को शामिल किया गया है।
66 बसों की जांच और तकनीकी मूल्यांकन
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, जोधपुर की टीम द्वारा जैनम कोच क्राफ्टर के जोधपुर परिसर में निर्मित 66 बसों की जांच की जा रही है। यह परीक्षण किया जा रहा है कि कहीं बस बॉडी निर्माण में निर्धारित बॉडी कोड मानकों का उल्लंघन तो नहीं हुआ।
स्वतंत्र तकनीकी जांच
राज्य सरकार ने सीआईआरटी पुणे को भी तकनीकी जांच के लिए आमंत्रित किया है। सीआईआरटी की टीम जल्द ही जैसलमेर का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
विशेष निरीक्षण अभियान और बस संघों से अपील
प्रदेशव्यापी विशेष निरीक्षण अभियान में अब तक 53 बसें जब्त की जा चुकी हैं। परिवहन विभाग ने सभी बस परिवहन संघों से अनुरोध किया है कि वे सुरक्षा मानकों के अनुरूप आवश्यक सुधार सुनिश्चित करें और तभी बसों का संचालन करें।