जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बादलों से मिली मामूली राहत, ठंड बरकरार
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में ठंड के बीच बादल छाए रहने से रात के तापमान में थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन सर्दी का असर अब भी बना हुआ है। कश्मीर घाटी के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के आसपास या उससे नीचे दर्ज किया गया है।
कश्मीर संभाग में श्रीनगर का न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस रहा। काजीगुंड और पहलगाम में 2.2 डिग्री, कुपवाड़ा में 1.6 डिग्री और कोकरनाग में 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुलमर्ग में तापमान 1.0 डिग्री रहा, जबकि पंपोर में 0.5 डिग्री और श्रीनगर एयरपोर्ट पर 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अवंतीपोरा में तापमान गिरकर शून्य से नीचे 0.8 डिग्री और शोपियां में शून्य से नीचे 0.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
अन्य क्षेत्रों में बडगाम में 1.0 डिग्री, अनंतनाग में 1.3 डिग्री, बारामूला में 0.9 डिग्री और सोनमर्ग में 1.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। कुलगाम और गांदरबल में भी ठंड का असर स्पष्ट रहा।
जम्मू संभाग में रात का तापमान अपेक्षाकृत अधिक रहा। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री और एयरपोर्ट पर 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बनिहाल में 3.1 डिग्री, भद्रवाह में 4.6 डिग्री और कटरा में 10.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
लद्दाख क्षेत्र में कड़ाके की ठंड जारी है। लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 1.8 डिग्री, कारगिल में शून्य से नीचे 1.2 डिग्री और नुब्रा घाटी में शून्य से नीचे 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, बादलों के कारण रात की ठंड में हल्की कमी आई है, लेकिन आने वाले दिनों में सर्दी और तेज हो सकती है। लोगों को विशेष रूप से ठंडे इलाकों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है।




