कलेक्टर ने तहसील और पंचायत कार्यालय का किया निरीक्षण
जांजगीर-चांपा, 03 सितंबर (हि.स.)। जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज बम्हनीडीह के तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय और कृषक सेवा सहकारी समिति मर्यादित का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को राजस्व के छोटे-छोटे प्रकरणों का तुरंत निपटान करने और लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर 15 दिनों में सुलझाने के निर्देश दिए।
किसानों के पंजीयन और सरकारी योजनाओं की समीक्षा
कलेक्टर महोबे ने कृषक पंजीयन कार्य का निरीक्षण करते हुए एग्रीस्टैक पोर्टल पर किसानों के पंजीयन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर पंजीयन कराकर फॉर्मर आईडी बनवाने वाले किसानों को फसल बीमा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, केसीसी और फसल ऋण जैसी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। उन्होंने सभी किसानों का 100% पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनपद पंचायत सचिवों से बैठक
जनपद पंचायत बम्हनीडीह के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सचिवों से कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन जिम्मेदारी और गंभीरता से किया जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी, विद्यालय, मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के मरम्मत कार्यों की समीक्षा की और गुणवत्ता, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष जोर दिया।