जांजगीर-चांपा: एग्रीस्टैक पंजीयन शिविर में किसानों को मिली राहत
जांजगीर-चांपा, 15 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले में एग्रीस्टैक पंजीयन में आ रही समस्याओं का समाधान करने के लिए 15 से 17 अक्टूबर तक सहकारी समितियों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं।
मौके पर समस्या निवारण
अब किसानों को तहसील या अन्य सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, क्योंकि समिति स्तर पर ही तहसीलदार, पटवारी और सीएससी ऑपरेटर मौजूद रहकर पंजीयन की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।
पंजीयन आवश्यकताएँ
धान विक्रय के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे आधार कार्ड, बी-1 फॉर्म और पंजीकृत मोबाइल नंबर साथ लेकर शिविर में पहुंचे।
कलेक्टर का निरीक्षण
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने सारागांव समिति में शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी किसानों का पंजीयन पारदर्शी तरीके से किया जाए और कोई भी किसान छूटे नहीं। पंजीयन कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।