धर्मशाला में गरजे जयराम ठाकुर
धर्मशाला, 08 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांगड़ा दौरे से पहले नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आपदा जैसी गंभीर परिस्थिति में भी झूठ बोल रही है।
राहत राशि पर उठे सवाल
जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2023 से अब तक हिमाचल को केंद्र से करीब 5000 करोड़ रुपये की राहत राशि मिली है, जिसमें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ का पैसा भी शामिल है। बावजूद इसके आपदा प्रभावितों तक वास्तविक मदद पहुंची या नहीं, यह अभी भी सवाल बना हुआ है। उन्होंने पूछा कि 2023 में घोषित 4500 करोड़ के पैकेज में से सरकार ने अब तक कितना खर्च किया है।
मोदी से करेंगे चर्चा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद कांगड़ा आकर स्थिति का जायजा लेंगे। इस दौरान सुक्खू सरकार अपनी रिपोर्ट पेश करेगी और बतौर नेता प्रतिपक्ष वह भी प्रधानमंत्री को नुकसान की पूरी जानकारी देंगे। ठाकुर ने जोर दिया कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि प्रभावितों के साथ खड़े होने का है।
विपक्ष का रुख
जयराम ठाकुर ने याद दिलाया कि विधानसभा सत्र में विपक्ष ने हिमाचल को आपदा ग्रस्त राज्य घोषित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया था। उन्होंने खुद प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर प्रदेश की स्थिति से अवगत कराया है।
भारी तबाही का जिक्र
उन्होंने कहा कि भारी बरसात से 350 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों परिवारों के घर, खेत और कारोबार नष्ट हो गए हैं। ऐसे में सरकार और विपक्ष दोनों को मिलकर राहत कार्य पर ध्यान देना चाहिए।