झज्जर, 30 सितंबर। जिला के गांव छारा निवासी ओलंपियन पहलवान दीपक पूनिया ने हाल ही में झज्जर जिला के गांव निलोठी की शिवानी के साथ सगाई की। सगाई की रस्म बहादुरगढ़ में पारिवारिक माहौल में संपन्न हुई, जिसमें दोनों परिवार और करीबी मित्र ही शामिल हुए। फिलहाल विवाह की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन दीपक के पिता सुभाष पूनिया ने बताया कि जल्द ही दोनों परिवारों की सहमति से विवाह की तारीख घोषित की जाएगी।
दीपक पूनिया का जन्म 19 मई 1999 को झज्जर के गांव छारा में हुआ। पिता सुभाष भी कुश्ती में रुचि रखते थे और अच्छे पहलवान रहे। पांच साल की उम्र से ही दीपक ने लाल दीवान चंद्र योग एवं कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र, छारा में प्रशिक्षण शुरू किया। बचपन के दंगल मुकाबलों से लेकर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम तक का उनका सफर यादगार रहा।
पारंपरिक मिट्टी के अखाड़े से शुरुआत करने के बाद जब उन्होंने मैट पर कदम रखा, तो जल्दी ही खुद को स्थापित किया। 2022 में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर दीपक ने देश का नाम रोशन किया। वर्तमान में वह दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं और आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुटे हैं।
सगाई के इस खास अवसर पर दीपक और शिवानी ने परिवार और दोस्तों के बीच खुशियों के पल साझा किए। दोनों परिवारों ने इस दोस्ती को और मजबूती देते हुए विवाह के बंधन की दिशा में कदम बढ़ाया है। अब दीपक के निजी जीवन की नई शुरुआत के साथ ही खेल मैदान पर उनके प्रदर्शन से देशवासियों को नई उम्मीदें हैं।