बहादुरगढ़ में एसीपी दिनेश बॉक्सर के समर्थन में प्रदर्शन
झज्जर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। बहादुरगढ़ में सड़क किनारे फड़ी लगाने वाली महिला को जेसीबी से हटवाने के मामले में कार्रवाई झेल रहे एसीपी दिनेश बॉक्सर के समर्थन में मंगलवार को स्थानीय लोगों और युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।
कांग्रेस नेता के नेतृत्व में युवाओं का विरोध मार्च
कांग्रेस नेता रवि खत्री के नेतृत्व में सैकड़ों युवा झज्जर मोड़ से लाल चौक तक सड़कों पर उतरे और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि एसीपी दिनेश कुमार को दोबारा यातायात विभाग का प्रभार सौंपा जाए।
समर्थकों ने कहा — दिनेश ने सुधारी थी ट्रैफिक व्यवस्था
सरपंच एसोसिएशन के प्रधान अशोक राठी ने कहा कि एसीपी दिनेश कुमार ने शहर की यातायात व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार किया था। उनका उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं बल्कि सड़कों से अतिक्रमण हटाकर आवागमन सुचारु बनाना था।
जेसीबी कार्रवाई से शुरू हुआ विवाद
गौरतलब है कि पटेल नगर के शुक्र बाजार में सब्जी विक्रेताओं की फड़ को जेसीबी की मदद से हटवाया गया था, जिसका वीडियो दिनेश कुमार ने खुद सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने उन्हें एसीपी (यातायात) पद से हटाकर झज्जर पुलिस आयुक्त कार्यालय से अटैच कर दिया था।
“अगर बहाली नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन”
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही दिनेश बॉक्सर को उनके पद पर बहाल नहीं किया गया, तो यह आंदोलन राज्य-स्तरीय विरोध का रूप ले सकता है।
एसीपी दिनेश कुमार, जो इंटरनेशनल बॉक्सर भी रह चुके हैं, फरवरी 2025 में बहादुरगढ़ में एसीपी के रूप में तैनात किए गए थे। इससे पहले भी वे ट्रैफिक एसएचओ रहते हुए अतिक्रमण हटाने में सख्ती दिखा चुके हैं।




