झांसी चौथे स्थान पर, हवा हुई शुद्ध
झांसी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने देश के 243 शहरों के वायु प्रदूषण की सूची जारी की है। इसमें उत्तर प्रदेश का झांसी देश के सबसे कम प्रदूषित शहरों में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
बारिश ने किया कमाल, AQI पहुंचा 20 पर
मोंथा तूफान के कारण हुई लगातार बारिश ने झांसी की हवा को स्वच्छ बना दिया। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गिरकर सिर्फ 20 पर पहुंच गया। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश से हवा में मौजूद धूल और प्रदूषक तत्व धुल गए, जिससे लोगों को साफ हवा मिली।
देश के टॉप और सबसे प्रदूषित शहर
CPCB की सूची में छत्तीसगढ़ का कुंजेमुरा (AQI 16) सबसे स्वच्छ शहर रहा। बारीपाड़ा (18) दूसरे, ऊंटी (19) तीसरे और गंगटोक व नयागढ़ (21) संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे।
वहीं, हरियाणा का रोहतक सबसे प्रदूषित शहर बना, जहां AQI 426 दर्ज किया गया। धारूहेड़ा (406), चरखी दादरी (392), दिल्ली (373) और नोएडा (372) शीर्ष पांच सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल रहे।
क्या है वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)?
AQI से पता चलता है कि हवा कितनी स्वच्छ या प्रदूषित है। अगर हवा में हानिकारक तत्व अधिक होते हैं, तो उसे खराब गुणवत्ता वाली माना जाता है। वहीं, कम AQI का मतलब साफ हवा है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहतर होती है।


 
                                    