झांसी, 24 जुलाई (हि.स.)
- झांसी जिले के लहचूरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धसान नदी में दो अधेड़ बकरी चराते समय चेकडेम पार करते हुए डूब गए।
- बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे हुई इस घटना के बाद से 19 घंटे से अधिक समय बीतने के बावजूद दोनों का पता नहीं चल पाया है।
- पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है।
हादसा कैसे हुआ?
- घटना सोनकपुरा नयाकुआ गांव के रहने वाले गौरीशंकर पाल (42) और मंगल अहिरवार (42) के साथ हुई।
- दोनों बुधवार को बकरियां चराने निकले थे और चेकडेम पार करते समय तेज बहाव में बह गए।
- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले गौरीशंकर का पैर फिसला और वह पानी में डूबने लगा।
- उसे बचाने के लिए मंगल नदी में कूदा लेकिन तेज धारा में वह भी फंस गया। दोनों नदी में समा गए।
प्रशासन की कार्रवाई
- स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस और परिजनों को दी।
- मौके पर मऊरानीपुर के क्षेत्राधिकारी और उपजिलाधिकारी अजय कुमार पहुंच गए।
- इसके बाद गोताखोरों की टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गुरुवार सुबह तक रेस्क्यू अभियान जारी रहा।
अधिकारी का बयान
- एसडीएम अजय कुमार ने बताया कि “दोनों व्यक्तियों की तलाश के लिए रेस्क्यू जारी है।
- गोताखोरों को निर्देश दिए गए हैं कि जब तक सफलता नहीं मिलती, सर्च ऑपरेशन जारी रखा जाए।”