झांसी, 9 अप्रैल (हि.स.)। गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर विधान सभा क्षेत्र के तमाम मार्गों पर रोडवेज बसों के पर्याप्त संचालन की मांग की है। बसों के संचालन के साथ ही कस्बों में नए बस स्टैंड बनाये जाने के लिए भी पत्र सौंपा है। गरौठा विधायक के अनुरोध पर परिवहन मंत्री ने प्रबंध निदेशक को इस समस्या को प्राथमिकता से लेने और समाधान कर रिपोर्ट देने को कहा है।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से लखनऊ में मुलाकात कर गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने क्षेत्र में बसों के संचालन की चौकस व्यवस्था कराए जाने के लिए पत्र सौंपा है। विधायक जवाहर राजपूत ने बताया कि उन्हाेंने मंत्री को अवगत कराया कि गरौठा विधान सभा क्षेत्र के अन्दर कई सड़कों पर जो बसें संचालित थीं, अब उनका संचालन नहीं हो रहा है। क्षेत्र में कई ऐसी नई सड़कें हैं, जिन पर बसों का संचालन कराया जाना बहुत आवश्यक है। बसें कम चलने के कारण लोगों को यातायात में बहुत कठिनाई हो रही है। मंत्री को बस संचालन की समस्या से अवगत कराने के साथ विधायक ने सूची भी सौंपी है। इसमें झांसी एवं गरौठा में सुबह 5.00 से रात 9.00 बजे तक दोनों तरफ से बसों के संचालन, मोती कटरा से गरौठा, गुरसरांय झांसी तक दोनों तरफ, ककरवई से गरौठा-गुरसरांय झांसी होते हुए व ककरवई से गढ़वई-बामौर एरच पूँछ होते हुए, उरई-कोटरा-गुरसरांय से झांसी तक दोनों तरफ, गरौठा से गुरसरांय एरच पूंछ एवं कोंच तक दोनों तरफ, पूंछ एरच गुरसरांय तक दोनों तरफ शटल बसें का संचालन, गरौठा से मऊ और मऊ से झांसी तक बसों का संचालन, शाहपुर/शाहजहांपुर से मोंठ होते हुए झांसी तक दोनों तरफ बसों का संचालन, समथर से मोंठ होते हुए झाँसी और समथर से साकिन पिपरीकला होते हुए उरई तक दोनों तरफ, दमोह-बुढ़ेरा घाट-समथर- सिकंदरा व पूंछ होते हुए एरच-गुरसंराय-टीकमगढ़ तक दोनों तरफ से बसों का संचालन, गुरसरांय गरौठा समथर से सीधे लखनऊ तक दोनों तरफ से बसों का संचालन शुरू कराए जाने का अनुरोध किया है। विधायक जवाहर राजपूत ने इसके अतिरिक्त कस्बा गुरसरांय एवं कस्बा मोंठ में नया बस स्टैण्ड निर्माण कराये जाने के लिए भी पत्र दिया है।