नेपाल में फंसे झांसी के युवक
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के चार युवक नेपाल के पोखरा में फंसे हैं। नेपाल में हिंसक घटनाओं और हालात बिगड़ने के कारण ये युवा सुरक्षित नहीं हैं। झांसी के शिवाजी नगर निवासी संदीप सोनी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर स्थिति की जानकारी दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तत्काल मदद की गुहार लगाई।
यात्रा और घटनाक्रम
संदीप सोनी ने बताया कि वह अपने तीन मित्रों के साथ 8 सितंबर को झांसी से फ्लाइट द्वारा नेपाल के पोखरा पहुंचे थे। वहां पहुंचने के कुछ समय बाद ही उन्हें पता चला कि स्थिति बेहद गंभीर है। जिस होटल में वे रुके थे, वहां 9 सितंबर की शाम करीब 7 बजे हमला हुआ। होटल में उनके अलावा लगभग 50 लोग मौजूद थे।
हमले के बाद सेना के जवान मौके पर पहुंचे और उन्हें पहाड़ के एक अन्य सुरक्षित होटल में शिफ्ट किया गया। परिवार के सदस्य लगातार इन युवकों से संपर्क में हैं।
कठिन परिस्थितियां और सुरक्षा खतरा
संदीप ने बताया कि एयरपोर्ट और सड़क मार्ग बंद होने की वजह से बाहर निकलना बेहद जोखिम भरा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी से आग्रह किया है कि उन्हें सुरक्षित रूप से नेपाल से बाहर निकाला जाए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की चिंता बढ़ा रहा है।