खेत में बनी झोपड़ी में लगी आग, दो की मौत
जींद आग हादसा में दो लोगों की जान चली गई। उचाना खंड के गांव बडौदा में मंगलवार रात खेत के कमरे में अचानक आग लग गई। हादसे में 36 वर्षीय अशोक और उसका साथी अमरजीत की मौत हो गई। दोनों रात में खेत की रखवाली के लिए वहां सोए हुए थे।
सुबह कमरे से उठता धुआं देख मचा हड़कंप
बुधवार सुबह जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खेत की ओर जाकर देखा। वहां कमरे में दोनों के जले हुए शव पड़े थे। कमरे में रखे इन्वर्टर, बैटरियां और अन्य सामान पूरी तरह जल चुका था।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने संभाली जांच
घटना की सूचना मिलते ही उचाना थाना प्रभारी दिलबाग सिंह और डीएसपी संजय कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोरेंसिक टीम के साथ जांच की और साक्ष्य एकत्र किए। डीएसपी ने बताया कि संभावना है कि इन्वर्टर या बैटरी में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे कमरे में आग भड़क उठी। दोनों व्यक्ति गैस से बेहोश हो गए और बाहर नहीं निकल सके।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल नरवाना के शव गृह में रखवाया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
परिवार और गांव में शोक की लहर
घटना से गांव बडौदा में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बिजली उपकरणों की नियमित जांच और खेतों में बने कमरों में सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है।




