जींद मोबाइल रिकवरी ने लोगों को दी राहत
जींद मोबाइल रिकवरी अभियान के तहत साइबर सुरक्षा शाखा ने 52 गुम मोबाइल फोन बरामद कर असली मालिकों को लौटा दिए। यह कार्रवाई नवंबर से दिसंबर के बीच मिली शिकायतों के आधार पर की गई।
पुलिस अधीक्षक ने खुद सौंपे मोबाइल
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने मोबाइल मालिकों को उनके फोन सौंपे। जो लोग कार्यालय नहीं आ सके, पुलिस टीम उनके घर जाकर मोबाइल देने पहुंची।
साइबर टीम की मेहनत लाई रंग
जींद मोबाइल रिकवरी के इस अभियान का नेतृत्व साइबर सुरक्षा इंचार्ज पीएसआई अनमोल ने किया। सिपाही अनिल कुमार ने तकनीकी ट्रैकिंग के जरिए मोबाइल फोन खोजने में अहम भूमिका निभाई।
करीब साढ़े आठ लाख की संपत्ति बचाई
बरामद किए गए 52 मोबाइल फोन की कुल कीमत लगभग 8 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। यह लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हुई।
पुलिस की जरूरी अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर मोबाइल गुम हो जाए, तो तुरंत पुलिस और मोबाइल कंपनी को सूचना दें। इससे मोबाइल के दुरुपयोग को रोका जा सकता है।
लोगों ने जताया आभार
जींद मोबाइल रिकवरी के बाद मोबाइल पाकर लोग बेहद खुश नजर आए। सभी ने पुलिस अधीक्षक और साइबर टीम को धन्यवाद दिया।




