जींद में धान खरीद व्यवस्था को लेकर एडीसी की बैठक
जींद, 17 सितंबर। आगामी खरीफ सीजन 2025-26 के दौरान धान खरीद को लेकर जींद लघु सचिवालय के सभागार में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने की और धान की आवक एवं उठान को लेकर सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन की शुरुआत 22 सितंबर से होने की संभावना है। इस वर्ष पीआर धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2389 रुपये प्रति क्विंटल तथा कॉमन धान का 2369 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।
मंडियों में जाम और फर्जी खरीद पर रोक
एडीसी ने स्पष्ट किया कि मंडियों में वाहनों की अधिकता से जाम की स्थिति न बने, इसके लिए विशेष इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की फर्जी खरीद नहीं होनी चाहिए और सभी रिकॉर्ड समय पर तैयार किए जाएं। पुलिस विभाग को मंडियों में सुचारू यातायात और सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए गए।
विभागों को मिले निर्देश
खरीद एजेंसियों जैसे हरियाणा वेयर हाउस, हैफेड, भारतीय खाद्य निगम और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को मंडियों में बारदाना, मापक यंत्र और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आदेश दिए गए।
साथ ही, भवन एवं सड़क निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया कि मंडियों तक जाने वाली सड़कों की तुरंत मरम्मत की जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।