Fri, Feb 28, 2025
22.2 C
Gurgaon

अनिता चौधरी हत्याकांड : सीबीआई पहुंची अन्य नामजद के घर पर, ब्यूटी पार्लर और तैयब के निवास पर कर रही पड़ताल

पुलिस ने गुलामुद्दीन और आबिदा को ही माना था आरोपित, कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी

जोधपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्याकांड मामले में अब केन्द्रीय जांच ब्यूराे ने भी केस दर्ज करने के बाद बड़े स्तर पर इसकी पड़ताल में जुटी है। शुक्रवार को सीबीआई टीम एसपी राजपाल सिंह के सुपरविजन में ब्यूटीशियन अनिता चौधरी के ब्यूटी पार्लर स्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए, साथ ही कारोबारी तैयब अंसारी के निवास पर भी पड़ताल की। मामले में मृतका ब्यूटीशियन अनिता चौधरी के पति का कहना है कि उन्हें सीबीआई जांच पर पूर्ण भरोसा है। उसके पति और पुत्र से सीबीआई की टीम पहले ही पूछताछ कर चुकी है। मामले को लेकर गत 3 फरवरी को सीबीआई ने केस दर्ज किया था। जिसमें कारोबारी तैयब अंसारी को भी नामजद किया गया था। अनिता चौधरी की सहेली सुमन सैन के घर पर भी पड़ताल की जा रही है।

सीबीआई पहले ही एक केस लवली कंडारा की जांच में जोधपुर में बैठी है और जांच पड़ताल में जुटी है। इधर अनिता चौधरी हत्याकाण्ड को लेकर काफी समय से परिजन की तरफ से सीबीआई जांच की मांग की जाती रही है। राज्य सरकार से भी सीबीआई जांच की मांग रखी गई थी। पुलिस द्वारा प्रकरण से जुड़े आरोपिताें के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद 3 फरवरी को सीबीआई में केस दर्ज किया गया था।

बता दें कि जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट पेश की थी। पुलिस ने अनिता हत्याकांड में मुख्य आरोपित गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी आबिदा को ही आरोपित मानते हुए उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। जांच अधिकारी एडीसीपी (महिला अपराध अनुसंधान सेल पश्चिम) सुनील के पंवार ने नियत समय में मामले की जांच कर गत तीस जनवरी को कोर्ट में यह चार्जशीट पेश कर दी, जिसमें गुलामुद्दीन द्वारा अनिता की हत्या कर टुकड़ों में काटना और उसकी पत्नी को उसका सहयोगी माना है।

जांच अधिकारी सुनील के पंवार ने बताया था कि अनिता चौधरी की हत्या लूट के इरादे से की गई थी। गत 27 अक्टूबर को अनिता अपने पार्लर से गुलामुद्दीन के घर गई, तो वह उसे एस्कॉर्ट कर रहा था। नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश किया गया। उसके पहने हुए जेवर उसने उतार लिए। अपनी पत्नी को उसकी बहन के घर भेज दिया। अगले दिन 28 अक्टूबर को सुबह जब अनिता नहीं उठी, तो वह घबरा गया। बेहोशी की हालत में उसने सिर फोडक़र हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने सरदारपुरा से एक तेज चाकू खरीदा जिससे छह टुकड़े कर शव गाड़ दिया था। पुलिस ने इस हाइप्रोफाइल मामले में एक प्रॉपर्टी डीलर को भी कई दिनों तक हिरासत में रखा था। लेकिन उसके खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं मिले, जिसके चलते उसे छोडऩा पड़ा।

हत्या के बाद आरोपित भागा था मुंबई

जांच में सामने आया कि 29 अक्टूबर को गुलामुद्दीन जोधपुर से मुंबई भाग गया था। तीन नवंबर को वह वापस जोधपुर लौटा। अपने रिश्तेदार की दुकान पर गया, तो जोधपुर के अखबार और टीवी चैनल पर अनिता हत्याकांड की खबरें देखीं। इसके बाद वह अशोक उद्यान की तरफ गया। जांच में सीसीटीवी में पुलिस को नजर आया। तब उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए दोबारा मुंबई की राह पकड़ ली थी। आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चल रहे धरने के बीच पुलिस पर दबाव बना। जोधपुर से एडीसीपी निशांत भारद्वाज की अगुवाई में एक टीम मुंबई पहुंची। जिसमें लगातार पड़ताल कर मुंबई सेंट्रल से उसे पकड़ा। वह मुंबई के बाद नेपाल जाने की फिराक में था। गुलामुद्दीन को पकडऩे के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान मुंबई में उसे पुलिसकर्मियों ने पकड़ा। जब उससे नाम पूछा और आईडी मांगी, तो उसने गफ्फार के नाम का आईडी प्रूफ दिखाया। एक बार तो पुलिस ने उसे छोड़ दिया लेकिन उसकी फोटो अन्य पुलिसकर्मियों ने देखी, तो उन्होंने कहा कि यही गुलामुद्दीन है। जिसके बाद मुंबई की सडक़ों पर करीब 500 मीटर तक जोधपुर पुलिस के जवान ने दौड़ लगाई और गुलामुद्दीन को दबोचा।

बीस दिन चला था आंदोलन, बाद हुआ अंतिम संस्कार :

बता दें कि 27 अक्टूबर को अनिता अपने ब्यूटी पार्लर से निकलकर एक ऑटो से गंगाना स्थित गुलामुद्दीन के घर गई थी। दो दिन घर नहीं आई, तो परिजन थाने पहुंचे। अनिता के फोन की अंतिम लोकेशन से तीस अक्टूबर को पुलिस गांगाणा पहुंच गई जहां गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को पकड़ा था। आबिदा ने पुलिस को बताया कि गुलामुद्दीन ने उसकी हत्या कर दी है। जिसके बाद खुदाई करने पर अनिता का शव छह टुकड़ों में मिला था। इस दौरान गुलामुद्दीन जोधपुर से भाग गया था। इस मामले को लेकर जाट समाज का धरना शुरू हो गया। शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। सीबीआई से जांच की मांग हुई। सरकार ने भी जांच सीबीआई से करवाने के लिए पत्र लिखा। इस दौरान 14 नवंबर को पुलिस ने अपने स्तर पर पोस्टमार्टम करवा लिया था। जबकि धरना समाप्त होने पर 19 नवंबर को अंतिम संस्कार हुआ था।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories