Mon, Mar 10, 2025
30 C
Gurgaon

त्योहारों पर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस का रूट मार्च

जोधपुर, 10 मार्च (हि.स.)। आगामी त्योहार होली और रमजान महिने को देखते हुए पुलिस ने अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार सुबह भीतरी शहर में रूट मार्च निकाला।

पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि एडीसीपी सुनील के.पंवार, एसीपी वृत केंद्रीय मंगलेश चूण्डावत सहित 150 अधिकारियों व जवानों द्वारा रूट मार्च निकाला गया।

पुलिस का रूट मार्च मेड़ती गेट पुलिस चौकी से रवाना होकर हाथीराम का ओडा, घंटाघर प्याऊ से अचलनाथ मंदिर, सिटी पुलिस तिराहा, राखी हाउस, सराफा बाजार से आडा बाजार से होते हुए कुम्हारियां कुआं, एक मीनार मस्जिद, बालवाड़ी से होते हुए जालोरी गेट चौराहा पहुंच कर संपन्न हुआ।

इस रूट मार्च से आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय तथा आपसी भाईचारा, सामाजिक सौहार्द एवं शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करने के लिए जन-संदेश दिया गया।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि आपके आस-पास क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गैरकानूनी, अनैतिक, अवैध शराब/मादक पदार्थ बिक्री व संदिग्ध व्यक्ति आदि की जानकारी होने पर इसकी सूचना तुरंत संबंधित पुलिस थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष 100/112 व व्हाट्सएप नंबर 9530440800 पर दें।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories