जोधपुर, 06 फरवरी (हि.स.)। निफ्ट जोधपुर की टेक्सटाइल और फैशन डिजाइन की छात्रा भूमिका पंवार का पेरिस (फ्रांस) का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान इस्टिटुटो मारंगोनी से फैशन और लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट मास्टर्स की डिग्री में चयन हो गया है। साथ ही उसे फ्रांस के लिए छात्र वीजा भी मिल गया है। जोधपुर का कोई भी छात्र आज तक इस कोर्स के लिए पेरिस के इस मारंगोनी इंस्टीट्यूट में एडमिशन नहीं ले पाया है।
भूमिका ने बताया कि आईईएलटीएस की तैयारी और वीजा आवेदन पत्र दाखिल करने सहित प्रवेश की पूरी प्रक्रिया का ध्यान मावेन इंस्टीट्यूट जोधपुर द्वारा रखा गया है। भूमिका के माता-पिता दोनों ही पेशे से शिक्षक हैं। मावेन इंस्टीट्यूट की तरफ से भूमिका की इस उपलब्धि के लिए उसका अभिनंदन किया गया। संस्थान निदेशक नमिता शर्मा ने बताया कि भूमिका यह उपलब्धि हासिल करने वाली जोधपुर की पहली छात्रा है।