अररिया,13 फरवरी(हि.स.)। जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ और लगातार इस ट्रेन में तोड़फोड़ को लेकर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने महाकुंभ के लिए एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है।पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के द्वारा जोगबनी-टुंडला-जोगबनी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।05718 जोगबनी-टुंडला शुक्रवार को 18:40 में जोगबनी से खुलेगी और फारबिसगंज,अररिया,अररिया कोर्ट,पूर्णिया,कटिहार,नवगछिया,खगड़िया,बेगूसराय,पाटलिपुत्र,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन,मिर्जापुर,प्रयागराज,फतेहपुर,गोविंदपुरी,इटावा होते हुए शनिवार को टुंडला 19:00 बजे पहुंचेगी।फिर यही ट्रेन 05717 टुंडला से रविवार को 21:40 में खुलकर जोगबनी मंगलवार को 2:20 मिनट में पहुंचेगी।22 आईसीएफ कोच वाले इस ट्रेन का परिचालन महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए परिचालित की गई है।ट्रेन का परिचालन केवल एक फेरे के लिए है।
अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि लगातार महाकुंभ को लेकर स्पेशल ट्रेन की मांग हो रही थी।जोगबनी कटिहार से चलने वाली अन्य ट्रेनों पर भीड़ का काफी अत्यधिक दबाव था,जिसको लेकर रेल मंत्री से मुलाकात कर स्पेशल ट्रेन परिचालन करने की मांग की गई थी,जिसके आलोक में रेलवे की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर यह स्पेशल ट्रेन चलाई गई है।सीमांचलवासी समेत नेपाल के श्रद्धालुओं को महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने जाने वालों को सुविधा होगी।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया।