Sun, Oct 12, 2025
31.3 C
Gurgaon

(अपडेट) मोदी के नेतृत्व में देश में बदल चुकी है ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस’ की तस्वीर: जेपी नड्डा

नड्डा ने डबल इंजन सरकार की नीति, विकास और महिला सशक्तीकरण पर दिया जोरजेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की योजनाओं की सराहना की

जयपुर, 31 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक इस बात का प्रमाण हैं कि अगर कोई भारत की ओर आंख उठाएगा, तो उसे घर में घुसकर जवाब दिया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। उन्हाेंने कहा कि अब देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस’ की तस्वीर बदल चुकी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा शनिवार काे यहां एयरपाेर्ट पर पत्रकाराें से बात कर रहे थे। नड्डा अपनेएक दिवसीय दाैरे पर जयपुर पहुंचे। उन्होंने राजस्थान में डबल इंजन सरकार की ताकत, नीति निर्धारण की भूमिका और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की योजनाओं की सराहना की। नड्डा यहां राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए। यहां नड्डा ने कहा कि किसी भी राज्य के विकास के लिए नीति निर्धारण अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को उस विचारधारा का सच्चा सिपाही बताया, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र सेवा कर रही है। नड्डा ने कहा कि उजाले का महत्व तब समझ आता है जब कोई अंधकार से निकलता है। राजस्थान अब उजाले में है और इस उजाले को संभालकर रखना है।

जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की महिला केन्द्रित योजनाओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें देशभर के लिए एक मिसाल बताया। ‘गर्भ की पाठशाला’ जैसे कार्यक्रमों को उन्होंने समाज को बदलने वाला बताया। अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के अवसर पर उनके महिला सशक्तीकरण के प्रयासों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार भी उसी दिशा में कार्य कर रही है। स्वास्थ्य क्षेत्र में उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए नड्डा ने बताया कि देशभर में 1 लाख 77 हजार आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए हैं। साथ ही महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग और पुरुषों के लिए हाइपरटेंशन जांच की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

जेपी नड्डा ने कहा कि डबल इंजन सरकार राजस्थान के विकास के लिए एक बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा, “लड़कियों को स्कूटी देना सिर्फ वाहन देना नहीं, बल्कि उनके जीवन को गति देना है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अब देश में ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस’ और ‘पॉलिटिक्स ऑफ एकाउंटेबिलिटी’ की तस्वीर बदल चुकी है।”

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अहिल्याबाई होल्कर के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से राज्य सरकार महिलाओं के लिए योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने कहा कि कालिका पेट्रोलिंग यूनिट में 150 नए वाहन जोड़े गए हैं। पांच कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास और 2 जनजातीय क्षेत्रों में बालिका विद्यालयों के छात्रावास का लोकार्पण हुआ है। राज्य सरकार 5000 गांवों को बीपीएल मुक्त करने और डीएनटी समुदाय को 26,000 पट्टे देने की दिशा में कार्य कर रही है।

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

SGT University में नजीब जंग ने की डिस्टेंस और ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर की घोषणा!

SGT यूनिवर्सिटी में नजीब जंग ने सिर्फ प्रेरणा नहीं दी, बल्कि एक नई शिक्षा क्रांति की नींव भी रखी। क्या है इसकी खासियत?

SGT विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर: चरक जयंती पर मानवता की अनमोल मिसाल

SGT विश्वविद्यालय में चरक जयंती पर लगे रक्तदान शिविर ने आयुर्वेद की मूल भावना – सेवा और करुणा – को जीवंत किया।

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories