भारत–दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले टिकट ब्लैक मार्केटिंग पर हंगामा, जेएससीए के कुप्रबंधन पर उठे सवाल
रांची, 27 नवंबर (हि.स.)। झारखंड की राजधानी रांची में 30 नवंबर को होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच से पहले टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग को लेकर विवाद तेजी से बढ़ रहा है। आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर इस मामले पर गंभीर नाराजगी जताई है।
“झारखंड के क्रिकेट प्रेमी टिकट से वंचित” – नायक
नायक ने आरोप लगाया कि बड़े पैमाने पर टिकटों की कालाबाजारी हो रही है, जिसके कारण स्थानीय क्रिकेट प्रेमी अंतरराष्ट्रीय मैच देखने के मौके से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेएससीए के कुप्रबंधन के कारण आम जनता को टिकट नहीं मिल पा रहे हैं, जबकि ब्लैक मार्केट में वही टिकट कई गुना कीमत पर उपलब्ध हैं।
1,600 का टिकट 5,000 तक, 2,200 का 4,000 में बिक रहा
विजय शंकर नायक ने आशंका जताई कि इस पूरे मामले के पीछे किसी संगठित रैकेट की भूमिका हो सकती है। उनके अनुसार—
- ₹1,600 का टिकट ₹4,000–5,000 में,
- ₹2,200 का टिकट ₹4,000 में
बेचा जा रहा है, जो फैंस के साथ सरासर अन्याय है।
ऑनलाइन टिकट मिनटों में ‘सोल्ड आउट’ – फिर ब्लैक में उपलब्ध!
नायक ने कहा कि जेएससीए द्वारा ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू होते ही मिनटों में ‘सोल्ड आउट’ दिखा दिया गया। इसके बाद काउंटर पर भी टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो गया। दूसरी ओर, ब्लैक मार्केट में वही टिकट बड़ी संख्या में उपलब्ध दिख रहे हैं।
जांच और कार्रवाई की मांग
उन्होंने कहा कि यह क्रिकेट से प्यार करने वाले करोड़ों लोगों के साथ धोखा है और इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। नायक ने जेएससीए से जवाब मांगते हुए कहा कि अगर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो फैंस का विश्वास टूट जाएगा।



