छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की जान चली गई। यह दुर्घटना रविवार देर रात माकड़ी क्षेत्र में उस समय हुई, जब युवक मेला देखकर अपने घर लौट रहा था। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के बस से टकरा जाने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी सोमवार सुबह रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक की पहचान तेलगरा निवासी विमल साहू (19 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार विमल अपने चाचा के यहां कांकेर मेला देखने गया था और देर रात अपने दोस्त की मोटरसाइकिल (क्रमांक CG-04-LE-1116) से वापस घर लौट रहा था।
🚌 अचानक रुकी बस बनी हादसे की वजह
जब विमल नया माकड़ी ढाबा के पास पहुंचा, तभी सामने चल रही मनीष ट्रेवल्स की बस (CG-07-CJ-7810) अचानक सड़क पर रुक गई। तेज गति में होने के कारण विमल बाइक को नियंत्रित नहीं कर सका और बस से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि विमल के दोनों पैर टूट गए और सिर में गंभीर चोट आई। बस में सवार यात्रियों की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत कांकेर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
🏥 रायपुर में इलाज के दौरान मौत
जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद विमल की हालत गंभीर देखते हुए उसे रायपुर हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
🚓 पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच की जा रही है। बस चालक और दुर्घटना की परिस्थितियों की भी जांच की जा रही है।




