Tue, Jul 15, 2025
31.5 C
Gurgaon

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के कारोबारी की मौत

कानपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी (31) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह अपनी पत्नी और परिवार के 11 सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। इसी दौरान आतंकियों ने नाम पूछ कर सिर पर गोली मार दी।

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि शुभम और उनकी पत्नी एशान्या घुड़सवारी करते हुए पहाड़ियों पर गए हुए थे। परिवार के बाकी लोग नीचे ही थे लेकिन एकाएक वहां भगदड़ मच गई और कुछ देर बाद जानकारी हुई कि आतंकियों ने गोली बारी शुरू कर दी है।

मृतक के चचेरे भाई सौरभ ने बताया कि भाभी एशान्या ने फोन पर जानकारी दी कि आतंकी सेना की वर्दी पहन कर आए और अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे। जिससे वहां पर भगदड़ मच गई। इस दौरान एक आतंकी शुभम के पास आया और उसका नाम पूछा फिर सिर पर गोली मार दी। जिससे वह जमीन पर ही गिर गए। जबकि उनकी पत्नी बेहोश हो गयीं। सूचना पर पहुंची पुलिस और सेना ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

पहाड़ी के नीचे मौजूद घर के बाकी सदस्यों को घटना की सूचना हुई तो वह लोग अपने बेटे और बहू को ढूंढने निकले, शाम को जब मृतकों में उनके बेटे की पहचान हुई तो इसकी सूचना कानपुर में फोन कर दी गई।

शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी कानपुर में सीमेंट व्यापारी हैं। उनका परिवार महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथी गांव का रहने वाला है। कुछ समय से सभी लोग चकेरी थाना अंतर्गत श्याम नगर में रहते हैं। शुभम की 12 फरवरी को शादी हुई थी। 17 अप्रैल को वह अपनी पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गए थे। साथ में उनकी मां सीमा, पिता संजय, बहन आरती, बहनोई शुभम दुबे समेत दोनों परिवारों के कुल 11 लोग घूमने गए थे। बुधवार को सभी की वापसी थी लेकिन एक दिन पहले ही आतंकी हमला हो गया।

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में अभी तक मरने वालों का आंकड़ा तो सामने नहीं आया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभी तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि बीस से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों में भारतीयों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि आतंकियों ने टूरिस्ट पर बंदूक तानकर पहले तो उनसे नाम पूछा फिर कलमा पढ़ने को कहा इसके बाद गोली मार दी।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories