कानपुर: छठ घाटों पर सुरक्षा और स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम
कानपुर, 25 अक्टूबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आगामी छठ पर्व को लेकर तैयारियों की बैठक की। जिलाधिकारी ने सभी प्रमुख घाटों पर सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
घाटों पर होगी पूरी सुरक्षा
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के अनुसार सभी घाटों पर साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, सड़क मरम्मत, मोबाइल टॉयलेट, बैरिकेडिंग, पार्किंग और पब्लिक एड्रेस सिस्टम का पुख्ता इंतजाम होना चाहिए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का संचालन एक ही बिंदु से किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
स्वास्थ्य और आपात स्थिति की तैयारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि हर घाट पर स्वास्थ्य शिविर और एम्बुलेंस तैनात रहें और आसपास के अस्पताल 24 घंटे सक्रिय मोड में तैयार रहें।
निगरानी और समन्वय
जिलाधिकारी ने सभी प्रमुख घाटों पर संयुक्त कंट्रोल रूम बनाने और सीसीटीवी कैमरों व ध्वनि प्रणाली की निगरानी सुनिश्चित करने के आदेश दिए। अपर जिलाधिकारी (नगर) और नगर आयुक्त को घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, साइन बोर्ड, चेंजिंग रूम और शौचालयों की नियमित निगरानी के लिए निर्देशित किया गया।
श्रद्धालुओं से अपील
जिलाधिकारी ने आयोजनकर्ताओं के साथ सतत संवाद बनाए रखने और श्रद्धालुओं से सहयोग करने की भी अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख़्त कार्रवाई होगी।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुभव सिंह, अपर नगर आयुक्त आवेश खान, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।




