कानपुर जिले के सजेती थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां लिव-इन पार्टनर ने महिला की हत्या कर शव जमीन में दफना दिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर महिला का कंकाल बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
🧍♀️ कौन थी मृतका?
टिकवांपुर गांव निवासी रामबाबू संखवार की तीन साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद उनकी पत्नी रेशमा (45) अपने चार बेटों और तीन बेटियों को छोड़कर गांव के ही गोरेलाल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी थी।
📅 कैसे हुआ खुलासा?
बीते वर्ष अप्रैल में रेशमा गोरेलाल के साथ इटावा घूमने गई थी। लौटने के बाद दोनों गांव के पास एक नलकूप पर रहने लगे।
29 नवंबर को परिवार में शादी समारोह था, लेकिन रेशमा नहीं पहुंची। बेटे बबलू को शक हुआ और उसने मां की तलाश शुरू की।
जब बबलू ने गोरेलाल से पूछा तो उसने कहा—
“अब वह कभी वापस नहीं आएगी।”
इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
🕵️♂️ पुलिस जांच में हुआ खुलासा
पुलिस ने गोरेलाल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने रेशमा की हत्या कर शव जमीन में दफनाने की बात स्वीकार कर ली।
बुधवार रात पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में खुदाई करवाई, जहां से महिला का कंकाल बरामद हुआ।
🚔 पुलिस का बयान
एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या की तारीख, कारण और परिस्थितियों की जांच की जा रही है।




