कोलकाता, 22 अक्टूबर (हि.स.)। कसबा स्थित साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज (न्यू कॉम्प्लेक्स) में कथित दुष्कर्म की शिकार द्वितीय वर्ष की कानून छात्रा ने अब अपना कॉलेज बदल लिया है। छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी अब कलकत्ता विश्वविद्यालय से संबद्ध नई संस्था में दाखिल हो चुकी है।
छात्रा त्योहारी अवकाश के बाद नई संस्था में कक्षाएं शुरू करेगी। सुरक्षा और गोपनीयता के कारण नए कॉलेज का नाम साझा नहीं किया गया है।
कलकत्ता विश्वविद्यालय की कार्यवाहक कुलपति संता दत्ता ने कहा कि छात्रा को पढ़ाई जारी रखने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा। कुलपति ने छात्रा से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि उसकी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी।
घटना का संक्षिप्त विवरण
यह मामला 25 जून की रात का है, जब कॉलेज परिसर में छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। अदालत ने हाल ही में कॉलेज के एक सुरक्षाकर्मी पिनाकी बनर्जी को जमानत दे दी। जांच में पाया गया कि घटना के समय वह गार्ड रूम में मौजूद था और उसने कुछ नहीं किया, इसलिए उसे भी अभियुक्त बनाया गया था।
अन्य तीन अभियुक्त — मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी — अब भी न्यायिक हिरासत में हैं। मनोजीत मिश्रा कॉलेज का पूर्व छात्र और अनुबंधित कर्मचारी था, जबकि जैब और प्रमित पर अपराध में सहयोग का आरोप है।
सूत्रों के अनुसार, मनोजीत मिश्रा का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद था, जिसे कॉलेज प्रशासन ने नियुक्ति के समय नजरअंदाज किया। तीनों अभियुक्त तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई से जुड़े हुए थे।
इस घटना ने राज्य में कॉलेज परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक जवाबदेही को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।