Mon, Jul 7, 2025
29.4 C
Gurgaon

प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं के अनवरत पलट प्रवाह से वाराणसी में भीड़

—शहर के प्रवेश मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें, शहरी क्षेत्र में भी भीषण जाम

—श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में भीड़ प्रबंधन में जुटे अफसर, ड्रोन कैमरे से निगरानी

वाराणसी, 17 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ से लाखों श्रद्धालुओं के काशी में अनवरत पलट प्रवाह (आने) से पूरा शहर और सीमा क्षेत्र भीषण जाम से जूझ रहा है। शहर में प्रवेश करने वाले चारों दिशाओं से आने वाले मार्ग पर जहां वाहनों की लम्बी कतारें लगी हुई हैं। वहीं, शहर में खास कर मध्य इलाके और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग, गंगा तट पर भी पैर रखने की जगह नहीं बची है। भारी भीड़ के दबाब से लोगों को पैदल चलना भी कठिन हो गया है। सोमवार को भी पूरे शहर में यही नजारा रहा।

शहर में रहने वाले लोगों को अपने कार्यस्थल पर पहुंचना कठिन हो गया है। भीड़ के चलते शहर में कई स्थानों पर गंभीर मरीजों को लेकर अस्पताल जा रहे एंबुलेंस भी जाम में फंसी दिखी। शहर में लगातार बढ़ती भीड़ को देख कक्षा आठ तक के सभी माध्यमों के विद्यालयों को 22 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। पहले से ही बंद चल रहे विद्यालयों में इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई के निर्देश दिए गए है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र के कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को 22 फरवरी तक बंद करने और केवल ऑनलाइन क्लास चलाने के आदेश दिए हैं। परिषदीय स्कूलों के साथ ही सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों पर भी आदेश लागू होगा।

उधर, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में भगदड़ को देख जिला प्रशासन ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन, बनारस रेलवे स्टेशन के साथ गंगाघाट और काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में भीड़ प्रबंधन में पूरी ताकत झोंक दी है। गंगा घाटों के साथ गोदौलिया, दशाश्वमेध आदि इलाकों में भीड़ की ड्रोन कैमरों से निगरानी हो रही है। गंगाघाट से लेकर गोदौलिया, बांसफाटक, चौक, बुलानाला, मैदागिन में अफसर फोर्स के साथ भीड़ को कतारबद्ध कराने के साथ उनसे संवाद कर सुगम यातायात के लिए लगातार जूझ रहे हैं। वाराणसी कैंट और बनारस रेलवे स्टेशन में तीन गुना भीड़ बढ़ने के कारण वहां अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है।

स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे पुलिस के साथ रेलवे प्रशासन भी लगा हुआ है। इसके बावजूद प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में चढ़ने के लिए श्रद्धालुओं में धक्कामुक्की मची हुई है। रेलवे स्टेशन से लेकर बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में चहुंओर श्रद्धालुओं की भीड़ है। इसके चलते कैंट, इंगलिशिया लाइन से मैदागिन तक लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। शहर में बिहार, कोलकाता से आने वाले वाहन रामनगर भीटी बाईपास हाइवे, पड़ाव पर जाम में फंस गए हैं। यही हाल डाफी टोल प्लाजा और वाराणसी प्रयागराज हाइवे का है। भारी वाहनों को रोकने से हाइवे पर वाहनों की कतार लगी हुई है। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चनप्पा और अन्य अफसर सुगम यातायात के लिए पुलिस कर्मियों को लगातार दिशा—निर्देश दे रहे हैं।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories