📰 कटिहार पुलिस ने गृहभेदन गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन शातिर चोर गिरफ्तार
कटिहार, 12 अगस्त (हि.स.)। कटिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गृहभेदन गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह बरारी, कुर्सेला और कोढ़ा थाना क्षेत्रों में हुई कई चोरी की घटनाओं में शामिल था।
🔍 बरामद सामान
गिरफ्तार आरोपियों मो. जुल्लू, विष्णु कुमार और संजय यादव उर्फ फुचवा के पास से पुलिस ने बरामद किया:
- 70.9 ग्राम सोना
- 800 ग्राम चांदी
- 6 जोड़ी चांदी जैसे बाला (हाथ व पैर के)
- 5 चांदी जैसे सिक्के
- ₹5,40,000 नकद
- 1 पल्सर मोटरसाइकिल
- 1 स्कॉर्पियो गाड़ी
🕵️ आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
संजय यादव उर्फ फुचवा पर पहले से चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।
👮 पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक कटिहार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को ट्रैक कर गिरफ्तार किया।