बदरीनाथ/केदारनाथ, 2 अक्टूबर।
उत्तराखंड के पवित्र केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के शीतकालीन बंदी (कपाट बंद) की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 23 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर (मंगलवार) को दो बजकर 56 मिनट पर बंद होंगे।
इसके अलावा, केदारनाथ के अन्य धामों के कपाट भी बंद होंगे। मद्महेश्वर धाम के कपाट 18 नवंबर ब्रह्म मुहूर्त पर बंद होंगे, और तुंगनाथ धाम के कपाट 6 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।
बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि का निर्धारण विजयदशमी के अवसर पर मंदिर परिसर में धार्मिक समारोह के दौरान धर्माधिकारी और वेदपाठी द्वारा पंचांग गणना के बाद किया गया।
यह घोषणा श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण है ताकि वे अपनी यात्रा और दर्शन की योजना समय पर बना सकें। धामों का शीतकालीन बंद होना हर वर्ष की तरह इस साल भी श्रद्धालुओं और तीर्थाटनियों को ध्यान में रखकर किया गया है।