केरल के कोट्टायम में पहला जेन-ज़ी बहुउद्देश्यीय पोस्ट ऑफिस एक्सटेंशन काउंटर शुरू
कोट्टायम, 09 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय डाक विभाग ने केरल में युवाओं को ध्यान में रखते हुए एक अनोखी पहल की है। मंगलवार को कोट्टायम स्थित सीएमएस कॉलेज में राज्य का पहला जेन-ज़ी मल्टीपर्पज पोस्ट ऑफिस एक्सटेंशन काउंटर शुरू किया गया। इसका उद्घाटन डाक सेवाओं के केरल मध्य क्षेत्र के निदेशक एन.आर. गिरि ने किया।
इस पोस्ट ऑफिस की सबसे खास बात यह है कि इसकी पूरी डिजाइन कॉलेज के छात्रों ने इंडिया पोस्ट के साथ मिलकर तैयार की है। इसका उद्देश्य युवाओं को एक ऐसा आधुनिक और प्रेरणादायक स्पेस उपलब्ध कराना है, जहां वे पढ़ाई, काम और डाक सेवाओं का उपयोग एक साथ कर सकें।
युवा-हितैषी डिजाइन और सुविधाएं
जेन-ज़ी पोस्ट ऑफिस को प्रकृति-आधारित और क्रिएटिव थीम पर तैयार किया गया है। यहां—
- पिकनिक-स्टाइल सीटिंग
- वर्टिकल गार्डन
- रिसाइकल्ड टायरों से बने फर्नीचर
- लैपटॉप और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट
- रीडिंग और रिक्रिएशन कॉर्नर
- किताबें व बोर्ड गेम्स
जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
डाक सेवाओं के लिए एक मल्टीपर्पज सर्विस काउंटर, माई स्टैम्प प्रिंटर, बुकिंग काउंटर और पैकेजिंग सामग्री की सुविधा भी यहां मौजूद है।
स्थानीय कला का अनोखा संगम
इस एक्सटेंशन काउंटर की दीवारें कॉलेज के छात्रों और स्टाफ द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स से सजाई गई हैं। इनमें इंडिया पोस्ट की ऐतिहासिक विरासत, कोट्टायम की सांस्कृतिक झलक और प्रकृति से जुड़े दृश्य दिखाए गए हैं।
संचार मंत्रालय का कहना है कि यह मॉडल भविष्य में देश के अन्य कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में भी लागू किया जा सकता है, जिससे युवाओं में डाक सेवाओं को लेकर नई जागरूकता और उत्साह पैदा होगा।




