ट्रंप के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया को लेकर बोले केशव मौर्य—”गिनती सीख रही है कांग्रेस”
लखनऊ, 24 जुलाई (हि.स.)।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता Keshav Maurya ने एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। मौर्य ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कांग्रेस के रुख पर कटाक्ष किया है।
उन्होंने लिखा,
“एक, दो, तीन वाली गिनती सीख रही है कांग्रेस अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से। ट्रंप ने 25 बार कहा है कि उन्होंने भारत-पाक के बीच सीजफायर कराया। कांग्रेस उसी संख्या का रट्टा लगाए है। 25 तक की गिनती सीखकर गांधी परिवार और उसकी जेब में रहने वाली कांग्रेस बल्ले-बल्ले कर रही है।”
केशव मौर्य का यह बयान उस संदर्भ में आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने में भूमिका निभाई है। कांग्रेस पार्टी ने ट्रंप के इन बयानों को बार-बार उजागर करते हुए केंद्र सरकार से प्रतिक्रिया मांगी थी।
भाजपा-कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज
राजनीतिक गलियारों में यह बयानबाजी तब और तेज हुई जब विपक्ष ने इसे भारत की कूटनीतिक विफलता बताया। वहीं भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की प्रतिक्रियाओं को “बेसिर-पैर का प्रोपेगेंडा” करार दिया।
Keshav Maurya का यह ताजा बयान स्पष्ट करता है कि भाजपा इस पूरे मामले को हल्के व्यंग्य के माध्यम से जनता तक पहुँचाना चाहती है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रही है और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन चुकी है।