Wed, Jan 15, 2025
12 C
Gurgaon

किसी भी सूरत में अवैध खनन परिवहन और भंडारण ना हो: उपायुक्त

चतरा, 13 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम के लिए जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय में की गई।

बैठक में जिले में बालू के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण को लेकर उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध बालू के खनन परिवहन तथा भंडारण में संलिप्त लोगों के ऊपर कार्रवाई करें। वैसे क्षेत्र जहां अवैध बालू का भंडारण किया जा रहा है वहां के स्थानीय कर्मी या पदाधिकारी कार्रवाई के लिए इसकी सूचना नहीं देते हैं या उनके जरिये कार्य के प्रति लापरवाही बरती जाती है ऐसे कर्मियों या पदाधिकारियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में अवैध खनन परिवहन और भंडारण ना हो यह सुनिश्चित करें। जिला खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो ने बताया कि अवैध खनन परिवहन और भंडारण के विरुद्ध 67 प्राथमिकी दर्ज की गई है। अवैध परिवहन में 147 वाहन जब्त किए गए हैं। जुर्माना राशि के रूप में कुल 2290232 रुपया की वसूली की गई है। बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, वन प्रमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता अरविंद, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, जिला खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो, जिला परिवहन पदाधिकारी इन्द्र कुमार, सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img