खूंटी में जंगली हाथियों का आतंक
झारखंड के खूंटी जिले में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है। मंगलवार देर रात रनिया थाना क्षेत्र के बोंगतेल गांव के पास जंगल में एक हाथी ने 32 वर्षीय कृष्णा सिंह को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना कैसे हुई
ग्रामीणों के अनुसार, देर रात एक हाथी गांव में घुस आया था। कृष्णा सिंह अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर उसे वापस जंगल की ओर भगा रहे थे। इसी दौरान हाथी ने अचानक कृष्णा पर हमला कर दिया और कुचलकर उसकी जान ले ली।
शव के पास खड़ा रहा हाथी
घटना के बाद हाथी काफी देर तक शव के पास खड़ा रहा, जिससे ग्रामीण पूरी रात मृतक का शव नहीं ला सके। बुधवार सुबह इसकी सूचना रनिया थाना पुलिस और वन विभाग को दी गई, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि सुबह सात बजे तक कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।
गांव में दहशत का माहौल
मृतक कृष्णा सिंह शादीशुदा था और उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से हाथी लगातार गांव के घरों को निशाना बना रहे हैं। इस कारण लोग शाम ढलते ही घरों से निकलना बंद कर देते हैं।