🔹 कोलकाता अग्निकांड पर राज्यपाल की प्रतिक्रिया
कोलकाता के आनंदपुर इलाके में हुए भीषण गोदाम और फैक्ट्री अग्निकांड को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने इस हादसे को अत्यंत दुखद और मर्मांतक बताते हुए कहा कि प्रशासनिक जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
🔹 घटनास्थल पर पहुंचकर की स्थिति की समीक्षा
राज्यपाल ने दोपहर के समय जली हुई मॉमो फैक्ट्री और गोदाम का निरीक्षण किया और अधिकारियों से राहत एवं जांच कार्यों की जानकारी ली। इससे पहले उन्होंने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बैरकपुर स्थित गांधीघाट में श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
🔹 25 शवों के अवशेष मिलने की पुष्टि
बताया गया है कि इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार सुबह तक 25 शवों के अवशेष बरामद किए जाने की सूचना है। हादसे के समय फैक्ट्री और गोदाम परिसर में कई कर्मचारी मौजूद थे।
🔹 पुलिस ने तीन अधिकारियों को किया गिरफ्तार
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने डेकोरेटर कंपनी के मालिक गंगाधर दास को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद मॉमो निर्माण इकाई के मैनेजर मनोरंजन शिट और डिप्टी मैनेजर राजा चक्रवर्ती को भी हिरासत में लिया गया है।
🔹 राजनीतिक दलों का विरोध प्रदर्शन
घटना के विरोध में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में एक विरोध मार्च निकाला गया। यह मार्च हाईकोर्ट की अनुमति के बाद गरिया ढालाई ब्रिज से नरेंद्रपुर थाना तक पहुंचा, जहां दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई।
वहीं एसयूसीआई का एक प्रतिनिधिमंडल भी घटनास्थल पहुंचा, हालांकि पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक दिया।
🔹 जांच के बाद सामने आएगी सच्चाई
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भरोसा दिलाया कि घटना की गहन और निष्पक्ष जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।




