कोरबा में खेत से मिला अधजला शव, गुप्तांग क्षत-विक्षत, पुलिस जांच में जुटी
कोरबा, 01 दिसंबर (हि. स.)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत औराई के पास एक खेत से अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव बरामद हुआ। शव की हालत इतनी भयावह थी कि मौके पर पहुंचे ग्रामीण दहशत में आ गए। विशेष रूप से गुप्तांग क्षत-विक्षत मिलने से घटना ने बेहद गंभीर रूप ले लिया है।
दोपहर में ग्रामीणों ने खेत से धुआं उठते देखा और करीब जाने पर उन्हें जला हुआ शव दिखाई दिया, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही करतला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खेत के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाकर जांच शुरू की।
फॉरेंसिक टीम मौके पर बुली गई
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम खेत से नमूने एकत्र कर वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव लगभग पूरी तरह जल चुका है, जिससे पहचान करना कठिन हो रहा है।
पहचान और वजह तलाशने में जुटी पुलिस
पुलिस आसपास के किसानों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है ताकि किसी संदिग्ध आवाजाही या गायब व्यक्ति की जानकारी मिल सके। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान होने के बाद ही जांच आगे बढ़ेगी और हत्या, रंजिश या किसी अन्य गंभीर अपराध की दिशा में सटीक सुराग मिल सकेंगे।
ग्रामीणों में डर का माहौल
शव की हालत को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। लोग इसे किसी निर्मम हत्या से जोड़कर देख रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा और अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव जांच की जा रही है।




