पौड़ी गढ़वाल, 3 अप्रैल (हि.स.)। कोटद्वार पुलिस ने मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 8 लाख की धोखाधड़ी वाले गैंग के 2 ईनामी सदस्यों को हरियाणा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों द्वारा फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर सिम लेने के साथ-साथ बैंको में कई फर्जी खाते खोले गए थे। आरोपी लोगों को कॉल कर उन्हें लालच देकर अपने झांसे में लेकर मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी को अंजाम देते थे।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 31 जनवरी 2025 को मवाकोट कोटद्वार निवासी मनबर सिंह नेगी ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज करवाई कि उनके साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा टावर लगाने के नाम पर 8 लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गयी है। जिस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया। जांच करने, बैंक खातों की डिटेल व अन्य जांच करने पर सामने आया कि यह गैंग हिसार हरियाणा से संचालित हो रहा है। गैंग के सदस्य भूपेन्द्र व छोटू के द्वारा शिकायतकर्ता मनबर सिहं से ठगी किया जाना प्रकाश में आया। जिस पर दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को तत्काल हरियाणा भेजा गया लेकिन दोनो आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे और गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे।
एसएसपी ने दोनो आरोपियों पर 5-5 हजार का ईनाम घोषित किया। पुलिस ने अथक प्रयासों से दोनो आरोपियों को हिसार हरियाणा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी ने बताया कि दोनो आरोपियों के कब्जें से बिभिन्न बैको के खाता नंबरों की लिस्ट, विभिन्न योजनाओं का विवरण, 2 आधार कार्ड, 5 बैंक जमा पर्चियां, 3 मोबाईल फोन, 6 सिम कार्ड जिनमें से 4 सिम कार्ड फर्जी आईडी पर लिए गए है, 50 हजार की नगदी बरामद की गई।