जिलाधिकारी ने लिया भूस्खलन का जायजा
पौड़ी गढ़वाल, 3 सितंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कोटद्वार-सतपुली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 534 का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को भूस्खलन से मार्ग बाधित होने की स्थिति में तुरंत सड़क खोलने और मलबा हटाने के सख्त निर्देश दिए।
भूस्खलन और मलबा हटाने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोटद्वार से दुगड्डा के बीच पांचवें मील रपटे के पास सड़क पर खतरा बना हुआ है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों और उपजिलाधिकारी कोटद्वार को समाधान तुरंत लागू करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सड़क चौड़ीकरण कार्य में लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मलबा हटाने, रिटेनिंग वॉल लगाने और सड़क समतलीकरण का काम वैज्ञानिक और व्यवस्थित ढंग से किया जाए। सभी जेसीबी मशीनों के ऑपरेटर बारिश के दौरान 24 घंटे उपलब्ध रहें, ताकि मार्ग बाधित होने पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
सुरक्षा और पर्यावरण पर जोर
स्वाति एस. भदौरिया ने निर्देश दिए कि डंपिंग जोन बनाने से पहले सुरक्षा दीवार तैयार की जाए, जिससे मलबा गिरने से पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे। उन्होंने सभी अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों से कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
निरीक्षण में शामिल लोग
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, सतपुली श्रेष्ठ गुनसोला, और लैंसडौन शालिनी मौर्य उपस्थित रहे।