सूरजपुर, 4 जून (हि.स.)। मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास कुदरगढ़ ट्रस्ट की अहम बैठक आज बुधवार को 11 बजे से सूरजधारा भवन कुदरगढ़ में आहूत की गई है। बैठक के संबंध में लोक न्यास कुदरगढ़ के सचिव ने उक्ताशय की सूचना जारी करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष व सर्व आजीवन सदस्यों को बैठक में आमंत्रित किया है।
बैठक में तीन विशेष एजेंडों पर चर्चा होनी है। जिसको लेकर ट्रस्ट की यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ट्रस्ट की बैठक में इस बार प्रशासनिक गठन के संबंध में चर्चा व निर्णय लिया जाना है। साथ ही बहुचर्चित व लंबित रोप-वे के मामले में भी बड़ा व कड़ा निर्णय होना है। इसके साथ ही वाहन बेरियर के संबंध में भी आवश्यक चचर्चाएं होंगी। चैत्र नवरात्र के पश्चात संपन्न हुए मेले के बाद ट्रस्ट की इस महत्वपूर्ण वैक् को विशेष माना जा रहा है।
बैठक को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की जा रही हैं। ट्रस्ट के माध्यम से कुदरगढ़ विकास को लेकर नई व प्रस्तावित योजनाओं पर भी चर्चा होने की संभावना है।