हरियाणा में कुशासन, कानून व्यवस्था ठप — कुमारी सैलजा
सिरसा, 27 अक्टूबर (हि.स.)। सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर जश्न मना रही है, जबकि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार की नाक के नीचे नशा बिक रहा है, अपराध बढ़ रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
सिरसा बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में हुई घोषणा
सैलजा सोमवार को सिरसा जिला बार एसोसिएशन के गोल्डन जुबली समारोह को संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर उन्होंने अपने सांसद कोटे से 25 लाख रुपए देने की घोषणा की और अधिवक्ताओं के इंश्योरेंस से संबंधित मुद्दों को गृह मंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।
“नशे ने युवाओं का भविष्य खतरे में डाला”
पत्रकारों से बातचीत में सैलजा ने कहा कि पिछले 11 साल से भाजपा की सरकार है, परंतु विकास नाममात्र का हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि नशे का कारोबार पुलिस की नाक के नीचे चल रहा है, जिससे युवा वर्ग बर्बादी की ओर जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिरसा में जब नशे के खिलाफ आवाज उठाई गई तो सरकार ने तत्काल एसपी को बदल दिया, जो इसकी नाकामी दर्शाता है।
बेरोजगारी और पलायन पर चिंता
अमेरिका द्वारा हरियाणा के युवाओं को डिपोर्ट किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बेरोजगारी ही इसका मूल कारण है। रोजगार के अभाव में युवा अपनी संपत्ति बेचकर या गिरवी रखकर डंकी रूट से विदेश जा रहे हैं। उन्होंने सरकार से ऐसी एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जो युवाओं को गुमराह कर रही हैं।
निष्पक्षता पर सवाल
बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष रहना चाहिए, ताकि उसकी भूमिका पर सवाल न उठें। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी।




