⚖ अदालत का बड़ा आदेश
Land For Job Case में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया।
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत अन्य आरोपितों पर अब औपचारिक आरोप तय होंगे।
🧾 सीबीआई ने पेश की रिपोर्ट
सीबीआई ने अदालत को सभी आरोपितों की सत्यापन रिपोर्ट सौंप दी थी।
जांच एजेंसी के अनुसार इस मामले में कुल 103 नाम शामिल हैं।
⏳ पहले भी टल चुका था फैसला
Land For Job Case पर अदालत दो बार फैसला टाल चुकी थी।
अब स्पेशल जज विशाल गोगने ने आरोप तय करने का आदेश जारी किया है।
👩⚖ राबड़ी देवी की याचिका खारिज
राबड़ी देवी ने जज बदलने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी।
हालांकि अदालत ने यह याचिका पहले ही खारिज कर दी थी।
🏛 सुप्रीम कोर्ट की भी मंजूरी
Land For Job Case की सुनवाई रोकने से सुप्रीम कोर्ट ने भी इनकार किया था।
इससे साफ हो गया था कि मुकदमा आगे बढ़ेगा।
📂 चार्जशीट पहले ही दाखिल
सीबीआई ने अक्टूबर 2022 में चार्जशीट दाखिल की थी।
अब Land For Job Case कानूनी रूप से निर्णायक चरण में पहुंच गया है।




