Mon, Mar 10, 2025
22 C
Gurgaon

लैंड जेहाद और अवैध मजारों पर अंकुश, समय की मांग : विहिप

देहरादून, 08 मार्च (हि.स.)। देवभूमि उत्तराखंड में हिन्दूवादी संगठन अब लैंड जेहाद और अवैध मजारों पर आंदोलन की चेतावनी दे चुके हैं। इसी संदर्भ में शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने लैंड जेहाद और अवैध मजारों के विरूद्ध जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में मांग की गई है कि देवभूमि उत्तराखंड को इन जेहादियों से बचाया जाए और यहां की सभ्यता और संस्कृति को प्रदूषित होने से रोका जाए।

विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल मैसोन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन में स्पष्ट किया है कि उत्तराखंड में मजार, मस्जिद, मदरसे और कब्रिस्तान के माध्यम से बाहरी मुसलमानों की घुसपैठ हो रही है जो राज्य के जन संख्या घनत्व को प्रभावित कर रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि 2011 की जनसंख्या आंकड़े इस बात के प्रतीक हैं कि देहरादून, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार, नैनीताल आदि जनपदों में मुस्लिम समाज की जनसंख्या 30 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है जो यहां के डेमोग्राफिक परिवर्तन की प्रतीक है। ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखंड के तराई और भाबर क्षेत्र के जंगल में पिछले 15-20 वर्षों में अवैध मजारों की संख्या तेजी से बढ़ी है। वन क्षेत्रों में 400 से अधिक मजहबी संरचनाओं का बड़ना इसी बात की ओर इशारा करता है। जिम कार्बेट पार्क और राजा टाइगर पार्क में 40 से अधिक मजारें अस्तित्व में आई है।

रानीखेत आर्मी स्कूल के पीछे भी अवैध मजार बना दी गई है। संवेदनशील स्थानों पर जहां अक्सर सेना के युद्धाभ्यास होते हैं और जवान प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। ऐसे स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों का बढ़ना दुर्भाग्यपूर्ण है। कोटद्वार सैन्य क्षेत्र के साथ-साथ देहरादून के कैंट एरिया में भी मजार स्थापित होना, कालसी वन क्षेत्र आर्मी क्षेत्र के पास कब्रिस्तान का होना सोची समझी साजिश का हिस्सा है। रक्षा संपदा विभाग की भूमि पर अवैध मजार बनी है। वन विभाग, छावनी परिषद, पुलिस प्रशासन की आख्याओं में यह प्रकरण सामने आए हैं। हिन्दूवादी संगठनों का कहना है कि इस्लामिक जेहाद के पैटर्न में उत्तराखंड में मदरसें, मजार और मजिस्दों का बेरोकटोक निर्माण हो रहा है। वीरभूमि देवभूमि उत्तराखंड मे लैंड जेहाद का होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

यह मठ मंदिरों और ऋषि मुनियों के प्रदेश को विक्रत करने के लिए एक सोची समझी साजिश है। विश्व हिंदू परिषद ने लैंड जिहाद और अवैध मजारों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण ज्ञापन जारी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम से जिलाधिकारी महोदय को सौंपा। ज्ञापन में इन संवेदनशील मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।

ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष अनिल मेसौन, जिला उपाध्यक्ष विशाल त्यागी, जिला मंत्री विशाल चौधरी, जिला सह मंत्री अमर चौधरी, जिला सह मंत्री चंदन सिंह नेगी, प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा, जिला सह धर्म प्रसार राजेंद्र राजपूत, विभाग मंत्री आलोक सिंन्हा, जिला सह मंत्री मनोज बिष्ट एवं बजरंग दल समेत विश्व हिंदू परिषद के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इसी ज्ञापन में कहा गया है कि लैंड जिहाद और अवैध मजारों का प्रसार समाज में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे रहा है और इसे रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाना आवश्यक है। ज्ञापन प्रशासन से अपेक्षा जताई गई है कि वे इन मुद्दों पर तुरंत विचार-विमर्श कर उचित कार्रवाई की जाए।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories