लातेहार, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के पांच अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में रांची जिला निवासी विश्वनाथ उरांव, फूलचंद खलखो, तुलसी मुंडा, तनवीर अंसारी और गुमला जिला निवासी संदीप यादव शामिल हैं। इनके कब्जे से दो देशी पिस्तौल और कई गोलियां बरामद हुईं।
पुलिस ने की कीमती कार्रवाई
लातेहार पुलिस को सूचना मिली कि गिरोह के अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए परसाही गांव में जुटे हैं। सूचना के आधार पर डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। जैसे ही अपराधियों ने पुलिस को देखा, वे भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
अपराधियों का कथन
पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे राहुल सिंह गिरोह के लिए काम कर रहे थे और रेलवे साइडिंग पर कोई घटना अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे। पुलिस के अनुसार ये आरोपित पहले भी हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं और उनकी तलाश जारी थी।
पुलिस की सतत कार्रवाई
लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस लगातार इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। छापेमारी में डीएसपी अरविंद कुमार के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल थे।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें।