लीग्स कप 2025 में मेसी चोटिल, पुमास यूनाम के खिलाफ मैच से बाहर
लीग्स कप 2025 मेसी चोट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इंटर मियामी को ग्रुप स्टेज के अहम मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी पुमास यूनाम के खिलाफ बुधवार को होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
कोच माशेरानो ने दी पुष्टि
इंटर मियामी के कोच जेवियर माशेरानो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शनिवार को नेकैक्सा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मेसी को दाहिनी जांघ के ऊपरी हिस्से में हल्की मांसपेशियों की चोट लगी थी।
उन्होंने कहा, “खुशखबरी ये है कि मेसी जल्दी रिकवर करते हैं, लेकिन कल के मैच के लिए वो उपलब्ध नहीं रहेंगे। आगे की रिकवरी पर नजर रखी जाएगी।”
नॉकआउट की उम्मीदें अब भी बरकरार
इंटर मियामी को लीग्स कप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए पुमास यूनाम के खिलाफ जीत जरूरी है। अगर टीम नॉकआउट चरण में पहुंचती है, तो मेसी के पास वापसी के लिए लगभग दो हफ्ते का समय रहेगा।
मेसी का शानदार फॉर्म
मेसी इस सीजन MLS में 18 गोल कर चुके हैं और 2023 में इंटर मियामी को लीग्स कप जिताने में निर्णायक भूमिका निभा चुके हैं। उनकी अनुपस्थिति टीम के लिए एक बड़ी चुनौती है।
अगला मुकाबला
इंटर मियामी अपना अगला एमएलएस मुकाबला रविवार को ओरलैंडो के खिलाफ खेलेगी, जहां मेसी की वापसी की संभावनाएं देखी जाएंगी।