जम्मू, 31 मार्च (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज श्री माता वैष्णो देवी जी प्राचीन मार्ग पवित्र छड़ी यात्रा को हरी झंडी दिखाई।
उपराज्यपाल ने नगरोटा में पवित्र कोल कंडोली मंदिर में पूजा-अर्चना की और सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य, शांति, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। इससे पहले उपराज्यपाल ने छड़ी यात्रा की प्रथम पूजा में भाग लिया और श्रद्धालुओं को इस पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। पवित्र ज्योत लेकर छड़ी यात्रा पारंपरिक विरासत मार्ग से होते हुए ओली माता मंदिर बाम्याल पहुंचेगी।