यमुनानगर, 25 मार्च (हि.स.)। रंजिश के चलते थाना गांधीनगर के गोल्डनपुरी में 15 से अधिक युवकों ने गली में रहने वाले एक परिवार पर तेजधार हथियारों और ईंटों से जानलेवा हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। हमले एक महिला और उसके दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नागरिक अस्पताल यमुनानगर में इलाज के लिए लाया गया। घटना की सूचना डॉयल 112 को दी है। पुलिस ने परिजन के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू की।
मंगलवार को शुभम ने बताया कि बीती रात को वह अपने घर आ रहा था तो गली के मोड पर खड़े गली के ही सतबीर, काला, निक्कू और अमित सहित दर्जन से अधिक लड़कों ने मारना शुरू कर दिया। वह भागकर अपने घर में घुसा तो उन लड़कों ने घर पर आकर ईंटों, रॉड और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें मां सरोज बाला के सिर में गंभीर चोटें आई और भाई राहुल और अजय भी घायल हो गए।
शुभम ने बताया कि एक महीना पहले भी इन लड़कों ने रास्ता रोकर झगड़ा किया था। यें सभी अपनी अमीरी की धौंस जमाते है और जाति को लेकर रंजिश भी रखते है।
गांधीनगर थाना प्रभारी जगबीर ने बताया कि परिजन की शिकायत पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है।